मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP

New Delhi: दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उनको गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी. उन्हें सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आप नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे सिसोदिया

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, उन्हें फिजिकली पेश किया जाएगा या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये law and order की स्तिथि को देखकर फैसला लिया जाएगा.

Black Day मनाएगी AAP

आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी. आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन. आप भी जरूर पहुंचें.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button