‘जब तक जिंदा हूं, धर्मों में बंटवारा नहीं होने दूंगी… …बोलीं ममता बनर्जी

kolkata news. 'जब तक जिंदा हूं, धर्मों में बंटवारा नहीं होने दूंगी… ...बोलीं ममता बनर्जी

kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा है कि वह धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होने दूंगी. उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं, ऐसा नहीं होने दूंगी. ममता ने कहा कि चुनाव से पहले राम मंदिर बड़ा हथकंडा है. ममता का बयान ऐसे समय आया है जब 22 जनवरी को अयोध्या में कार्यक्रम होने वाला है.

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं माफियाओं की नेता हूं. जनता मेरी नेता है मैं उनकी कार्यकर्ता हूं. हम बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. बता दें कि ममता टीएमसी नेता शाहजहां शेख को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं. शाहजहां शेख वही नेता हैं जिनके यहां ईडी रेड मारने गई थी और उसपर हमला हो गया था, जिसमें 3 अधिकारी घायल हो गए थे. शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है.

बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी ने जितने भी उग्रवादी हैं सबको शरण दी हुई हैं. शाहजहां शेख को CPM ने इस्तेमाल किया, लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें TMC का ब्लॉक प्रमुख बना दिया. बंगाल में कानून की स्थिति खराब है. हालांकि बीजेपी के आरोपों का ममता ने सोमवार को भी जवाब दिया था.उन्होंने पलटवार करते हुए कहा था कि कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोग राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे अपने खिलाफ आलोचनाओं की कोई परवाह नहीं है, लेकिन अगर कोई राज्य को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो मैं विरोध करूंगी. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोग राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

news source link.

Related Articles

Back to top button