LIVE: वाराणसी पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण

वाराणसी: दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.30 बजे वह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे. एयरपोर्ट पर मौजूद राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित कई बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया.स्वागत कार्यक्रम के बाद पीएम मोगी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के बाद पीएम मोदी सुबह सड़क मार्ग से हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय कैंपस पंचकोशी मार्ग पर नवग्रह वाटिका में पीपल का वृक्ष लगाएंगे। पीएम मोदी आनंद कानन वन के साथ ही नवग्रह वाटिका की स्थापना करेंगे.जानकारी के मुताबिक, सुबह 11.30 बजे वह एक कार्यक्रम में संबोधित करेंगे और बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे.

Related Articles

Back to top button