KKR vs RCB : केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

केकेआर ने सुयश शर्मा को अनुकुल रॉय की जगह शामिल किया गया है. सुयश शर्मा आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी में रीस टोप्ले की जगह डेविड विली को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. इस मुकाबले में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के स्टैंड से अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. बता दें कि, केकेआर 3 साल बाद अपने होम ग्राउंड में ईडन गार्डन में मुकाबला खेल रही है.  बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आखिरी बार 3 साल पहले अपने होम ग्राउंड में मुकाबला खेली थी. कोरोना महामारी के बाद से सभी टीमों ने होम ग्राउंड में मैच नहीं खेले गए थे. लेकिन अब तीन साल बाद आईपीएल अपने पुराने अंदाज में लौट आया है. ऐसे में केकेआर के फैंस भी काफी उत्साहित हैं.

वहीं शाहरुख खान भी काफी लंबे समय के बाद अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ईडन गार्डन्स में पहुंचे हैं. कोरोना के बीच जब आईपीएल को यूएई शिफ्ट किया गया था तो वहां भी केकेआर को सपोर्ट करने शाहरुख खान पहुंचे थे. लेकिन अब शाहरुख खान ईडन गार्डन्स में मौजूद हैं. उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी मैच का लुत्फ उठा रही हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button