Asian Games 2023: भारत के एशियन गेम्स में 101 मेडल, बैडमिंटन में मिला गोल्ड

Asian Games 2023: भारत के एशियन गेम्स में 101 मेडल, बैडमिंटन में मिला गोल्ड

भारत ने पहली बार एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गेम्स का 100वां पदक दिलाया. शनिवार को भारतीय खिलाड़ी अब तक 6 मेडल जीत चुके हैं. इसमें 4 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है. 2 गोल्ड सहित 4 मेडल आर्चरी में आए हैं. इससे पहले 2018 में सबसे अधिक 70 मेडल मिले थे. शुक्रवार को भारत ने एक गोल्ड सहित 9 मेडल जीते. पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड जीता. इसके अलावा तीरंदाजी में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मिला. ब्रिज में मेंस टीम ने सिल्वर तो सेपकटकरा में महिला टीम ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. वहीं कुश्ती में 3 तो बैडमिंटन में एक ब्रॉन्ज मिला. शनिवार को तीरंदाजी में 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मिला. कंपाउंड महिला में ज्योति सुरेखा और ओजस ने गोल्ड जीता. अभिषेक वर्मा को सिल्वर मिला. वहीं अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज मिला. भारत ने गेम्स में अब तक 26 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बैडमिंटन डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिला. सात्विक और चिराग ने गोल्ड जीता. गेम्स में भारत के 4 पदक और पक्के हैं. कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम गोल्ड के मैच में ईरान के खिलाफ उतरेगी. महिला टीम ने गोल्ड पर कब्जा कर लिया है. रेसलिंग में दीपक पूनिया फाइनल में पहुंच गए हैं.

पुरुष क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान से होना है. भारतीय टीम गोल्ड मेडल की दावेदार है. महिला टीम पहले ही गोल्ड पर कब्जा कर चुकी है. गेम्स के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार उतर रही है. इसके अलावा बैडमिंटन मेंस डबल्स के फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दमखम दिखाएगी. गेम्स के इतिहास में पहली बार मेंस डबल्स के फाइनल में भारत पहुंचने में सफल रहा है. इसके अलावा रेसलिंग और महिला हॉकी में भी मेडल आने की उम्मीद है. हॉकी टीम ब्रॉन्ज के मुकाबले में जापान से भिड़ेगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button