IPS विजय कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक DGP, सीएम योगी ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1988 बैच के IPS विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक पुलिस महा निदेशक यूपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश को तीसरी बार कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिला है। शासन ने आईपीएस विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है।

बता दें कि विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इस पद के साथ ही वह पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार जनवरी 2024 में सेवानिवृत होंगे। बता दें कि विजय कुमार डीजीपी पद के उस क्राइटेरिया को भी पूरा करते हैं, जिसमें अधिकारी का कम से कम 6 माह का कार्यकाल बचा होना जरूरी है। इस रेस में विजय के अलावा मुकुल गोयल और आनंद कुमार का नाम भी था।

यूपी को नहीं मिल रहा पूर्णकालिक डीजीपी
बता दें कि उत्तर प्रदेश को एक साल से पूर्णकालिक डीजीपी नहीं मिला है। 11 मई 2022 को तत्कालीन पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। उसके बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया और अब आईपीएस विजय कुमार को भी कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्ति किया गया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button