आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ते रहेंगे भारत और फिलीपीन्स, दोनों देशों ने जताई प्रतिबद्धता

मनीला (फिलीपीन): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और फिलीपीन्स के उनके समकक्ष रोड्रिगो दुर्तेते ने दोनों देशों के बीच भविष्य में मजबूत साझेदारी की उम्मीद जतायी। इसके साथ ही भारत और फिलीपीन्स ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इस वैश्विक खतरे से निपटने में अपना सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद फिलीपीन्स की पांच दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत और फिलीपीन्स आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और इस वैश्विक खतरे से लड़ने में अपना सहयोग जारी रखने का वादा करते हैं। रक्षा और समुद्री सुरक्षा ऐसे नये क्षेत्र के तौर पर उभरे हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।’’ राष्ट्रपति कोविंद और दुर्तेते ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध पर जोर दिया और भारत तथा फिलीपीन के बीच भविष्य में मजबूत साझेदारी की उम्मीद जतायी।’’

Related Articles

Back to top button