कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली का चुनाव लड़ेंगी भारतीय मूल की दर्शना पटेल

Washington: भारतीय मूल की अमेरिकी महिला दर्शना पटेल ने 2024 में स्टेट असेंबली डिस्ट्रिक्ट 76 से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 48 साल की दर्शना नार्थ काउंटी सीट से किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं। बता दें कि 2024 में ब्रायन माइशेन का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह सीट खाली होने वाली है।

दर्शना पटेल ने कहा कि अमेरिकन ड्रीम को साकार करने के लिए संघर्ष करने वाले अप्रवासियों की बेटी के रूप में मैं उन चुनौतियों को जानती हूं, जो कठिन समय के दौरान परिवारों का सामना कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं स्टेट असेंबली के लिए मैदान में इसलिए उतर रही हूं, क्योंकि मैं यह दिखाना चाहती हूं कि हर व्यक्ति के लिए सफल होने और आगे बढ़ने के अवसर मौजूद हैं। चूंकि मैं अनुभवी वैज्ञानिक हूं। स्कूल बोर्ड में चुनी जा चुकी हूं। साथ ही एक सामाजिक नेता होने के नाते मैँ अपने अनुभवों का इस्तेमाल कर उनके जीवन में बदलाव ला सकती हूं।

पहले भी मिल चुकी हैं जिम्मेदारियां

दर्शना पटेल को पोवे यूनिफाइड बोर्ड के लिए उस वक्त चुना गया था, जब डिस्ट्रिक्ट वित्तीय कुप्रबंधन और आपराधिक धोखाधड़ी का सामना पोवे यूनिफाइड बोर्ड कर रहा था। उन्होंने राजकोषीय उत्तरदायित्व को बेहतर करने में मदद की थी। उन्हें 2020 में दोबारा चुना गया था।

स्कूल बोर्ड में काम करने के साथ-साथ पटेल ने सैन डिएगो काउंटी स्कूल बोर्ड एसोसिएशन की प्रेसिडेंट के तौर पर एशिया और पेसिफिक आइसलैंडर अमेरिकन अफेयर के लिए कैलिफोर्निया कमिशन में भी काम किया। इससे पहले वह पार्क विलेज एलिमेंट्री स्कूल पीटीए और एजुकेशन फाउंडेशन बोर्ड में कार्यकारी पदों पर काम कर चुकी हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button