IND vs SL, Asia Cup 2023: टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, रोहित ने वनडे में पूरे किए 10 हजार रन
श्रीलंका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है.रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग पर उतरे हैं. दोनों ने मिलकर पहले ओवर में 7 रन जोड़े हैं.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मतलब ये कि श्रीलंका पहले गेंदबाजी करेगी. भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. जबकि श्रीलंकाई टीम में कोई चेंज नहीं है.भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी है. दोनों ने अभी तक संभल कर बल्लेबाजी की है.
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद छक्का मार ये मुकाम हासिल किया.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग XI: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजया डि सिल्वा, दसुन शनका, ड्यूनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, कसुन रजीथा, मथीषा पथिराना