अफगानिस्तान से टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान

Sports News:अफगानिस्तान से टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच तीनों मुकाबले खेले जाएंगे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेलने के बाद से अब तक टीम के लिए कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो गई है। वहीं, शिवम दुबे, संजू सैमसन और अक्षर पटेल की टी20 टीम में वापसी हुई है।

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदौर में जबकि सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाना है। बता दें दोनों टीमों के बीच ये पहली टी20 सीरीज है। इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था।

 टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

 अफगानिस्तान की टीम: 

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button