IND vs SA 1st T20: इशान की फिफ्टी, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 212 रन का लक्ष्य

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब से कुछ देर बार पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इशान किशन के 76 रन की पारी के दम पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। 

इशान और रितुराज की शानदार ओपनिंग

टास हारने के बाद भारत की तरफ से ओपनिंग करने इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ की जोड़ी मैदान पर  उतरी। दोनों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत के लिए तेज शुरुआत की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार खेल दिखाते हुए 57 रन जोड़ डाले। रितुराज 23 रन बनाने के बाद वायने परनेल की गेंद पर कप्तान बवूमा को कैच दे बैठे। 10 ओवर के बाद भारत ने 100 रन पूरे कर लिए थे।

37 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से इशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 48 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेलकर वह आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर 36 रन की अहम पारी खेली। वह भी बड़ा शाट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। प्रीटोरियस ने उनको क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा।

टास जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टास जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम के अहम खिलाड़ी एडम मारक्रम इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। उनको कोरोना टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है। भारतीय टीम की तरफ से इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे। दिनेश कार्तिक को लंबे समय बात प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

भारत की प्लेइंग इलेवन 

इशान किशन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत(कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 

तेंबा बवूमा(कप्तान), रिजा हेनड्रिक्स, डेविड मिलर, त्रिस्तान स्तुब्स, वायने परनेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबादा, एनरिक नार्खिया।

Related Articles

Back to top button