इमरान के करीबी और PTI अध्यक्ष और पूर्व CM परवेज इलाही लाहौर में अरेस्ट

Pakistan: पाकिस्तान में जारी बवाल के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक झटका लगा है. पीटीआई अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान में 9 मई को भड़की हिंसा के बाद पीटीआई के कई नेताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को इमरान खान की पार्टी के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

इनलोगों पर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा. दरअसल, पाकिस्तान में उनलोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जो किसी न किसी रूप से इमरान खान या 9 मई की हिंसा से जुड़े थे. इसके तहत के कई पीटीआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान में 50 ऐसे लोगों को अरेस्ट किया गया है, जिनपर आर्मी एक्ट के तहत केस चलेगा.

9 मई की हिंसा के बाद इमरान खान की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. पूर्व प्रधानमंत्री पर आर्मी एक्ट के तहत केस चलाने की बात हो रही है. पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज सरकार इमरान को अंदर करने की तैयारी में पूरी तरह लग चुकी है.

पीटीआई के कई नेताओं ने इमरान खान साथ छोड़ दिया. उनकी पार्टी से किनारा कर लिया. इमरान का साथ छोड़ने वालों में फवाद चौधरी, शिरीन मजारी, अमीर कयानी, फैयाजुल हसन चौहान, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी, आफताब सिद्दीकी जैसे कई नेता शामिल हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button