UNHRC में उठेगा गैरमुस्लिम घोषित किए गए कादियानियों का मुद्दा, पाकिस्तान बेचैन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में संवैधानिक रूप से गैरमुस्लिम घोषित किए जा चुके कादियानी समुदाय के मानवाधिकारों का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में उठेगा और इस पर बहस होगी। इसे लेकर पाकिस्तान के उलेमा में नाराजगी और बेचैनी पाई जा रही है। पाकिस्तानी उलमाओं ने सरकार से मांग की है कि वह ‘पाकिस्तान को बदनाम करने के कादियानी एजेंडे’ के खिलाफ कदम उठाए। इस तरह देखा जाए तो UNHRC में कश्मीर को लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करने वाला खुद अपने ही खेल में फंस गया है।

1974 में गैरमुस्लिम घोषित हुए थे कादियानी

‘मजबूती से कदम उठआए सरकार’
कुरैशी से मिलने गए उलेमा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कादियानियों की कोशिशों को नाकाम बनाने के लिए सरकार मजबूती से कदम उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले से गंभीरता से नहीं निपटा गया तो इसके देश में घातक नतीजे हो सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने एक बार फिर कादियानियों का मामला यूएनएचआरसी में उठाया है और ‘दुर्भाग्य से’ यूएनएचआरसी ने इस पर चर्चा की अनुमति दे दी है।

‘पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है प्रोपेगैंडा’
मौलाना जालंधरी ने कुरैशी से कहा कि पाकिस्तान के लोग इस मुद्दे पर ‘गंभीर रूप से चिंतित’ हैं और अगर इसे कायदे से संभाला नहीं गया तो देश में इसके ‘भयावह परिणाम’ हो सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कादियानी लगातार हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोपेगैंडा कर रहे हैं।’ रिपोर्ट में बताया गया है कि कुरैशी ने प्रतिनिधिमंडल को इस मामले में सरकार के पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

Related Articles

Back to top button