अपने लिए मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

MP News:अपने लिए मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

Bhopal: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस की. शिवराज की ज्यादा बातें तो इस दौरान विदाई भाषण की तरह रही लेकिन उनके दो बयान राजनीति जानने-समझने वालों के लिए बेहद अहम है. शिवराज ने कहा कि मैं अपने लिए मांगने से बेहतर है, मरना पसंद करुंगा.ये पूछे जाने पर कि क्या वह छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बारे में कोई फैसला नहीं करता.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जताई कि मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य प्रगति और विकास की नई ऊँचाई छूएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरे मन में संतोष का भाव है. शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के पीछे लाडली बहना योजना की भी बात कही है.

शिवराज सिंह चौहान ने उस दिन को याद किया जब वह पहली बार मुख्य़मंत्री बने थे. शिवराज ने बाबू लाल गौर के बाद मध्य प्रदेश की कमान संभाली थी. अपने समर्थकों के बीच मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने जिस प्रेम से मामा कहा है, वह मैं भूल नहीं पाउंगा. पहले कार्यकाल के बाद 2008 और 2013 में फिर से बीजेपी की जब सरकार बनी तो भी शिवराज मुख्यमंत्री बने.

शिवराज सिंह चौहान ने जनता के साथ अपने संबंधों को याद किया. कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मेरे रिश्ते जनता से प्यार के रिश्ते रहे हैं और जब तक मेरी साँस चलेगी तब तक ये रिश्ता टूटने नहीं दूँगा. शिवराज ने केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी का आभार भी प्रकट किया जिन्होंने मुझे काम और जनता का सेवा करने का मौका दिया.प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button