धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ है…. कर्नाटक में बोले सीएम योगी

Karnataka: कर्नाटक चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं। सभी राजनैतिक पार्टियां पूरे दम खम के साथ प्रचार  कर रही हैंं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के मांड्या जिले में रोड शो किया। वहां पर उन्‍होने एक जनसभा  को  संबोधित किया। योगी ने कहा कि कर्नाटक और यूपी का संबंध काफी पुराना है, यह आज का नहीं, त्रेतायुग का संबंध है। भगवान राम का संबंध उत्तर प्रदेश से है तो वहीं भगवान हनुमान का संबंध कर्नाटक से है। जैसे भगवान श्रीराम और हनुमान का संबंध प्रगाढ़ है वैसे ही कर्नाटक और यूपी का संबंध है।

योगी आदित्यनाथ ने कंग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है लेकिन हकीकत यह है कि जिन 5 साल की योजनाओं की वे घोषणा करते थे, वह योजना की अवधि समाप्त होने के बाद ही हकीकत बन जाती थी और जल्द ही खत्म हो जाती थी। पीएम मोदी जब किसी योजना की नींव रखते हैं तो उसका उद्घाटन भी करते हैं। किसानों के हित में जो काम मोदी जी की सरकार ने किया है उससे किसान को सम्मान मिला है।

वहीं, योगी ने कहा कि “धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ है।”

Related Articles

Back to top button