मुझे कोर्ट से अगवा किया गया,डंडो से पीटा गया, रिहाई के बाद बोले इमरान खान

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल से रिहा कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान ने कहा कि सेना ने मेरे साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया. मुझे लाठी-डंडों से पीटा गया. कोर्ट के बाहर से सेना ने मुझे किडनैप कर लिया था. मुझे गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इमरान ने कहा कि मैं देश में अराजकता नहीं चाहता. मैं अपने समर्थकों से शांति की अपील करता हूं.

इमरान ने कहा कि पुलिस मुझे कभी कहीं, कभी दूसरी जगह ले जाती थी. हम देश में सिर्फ चुनाव चाहते हैं. मैं देश में दंगा नहीं, बल्कि चुनाव चाहता हूं. पेशी के दौरान इमरान खान ने समर्थकों की ओर से की गई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से माफी भी मांगी. इमरान खान आज पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रहेंगे. कोर्ट ने इमरान को परिवार से मिलने की इजाजत भी दे दी है.

इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर

इमरान खान की रिहाई के बाद पीटीआई समर्थकों में जश्न का माहौल है. कुछ देर पहले तक आगजनी करने वाले प्रदर्शनकारी अब सड़कों पर नाचने लगे हैं और एक दूसरे को गले लगाकर इमरान की रिहाई को लेकर बधाई दे रहे हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button