ISRO ने की अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ के ट्रेलर की तारीफ

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और साउथ इंडियन एक्ट्रेस नित्या भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ अब इसरो ने भी की है। इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है- मिशन मंगल ने खूबसूरत तरीके से इमोशन और पैशन को दर्शाया है जैसे हम काम करते हैं। जवाब में अक्षय कुमार ने लिखा है- मिशन पूरा हुआ। इतनी प्रेरणादायक कहानी देने के लिए आपका शुक्रिया। हमारा सौभाग्य है कि हमें इसमें काम करने का मौका मिला। मैं सभी एक्टर्स और मिशन मंगल फिल्म की पूरी टीम की तरफ से आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं।

बाटला हाउस से टकराएगी मिशन मंगल

मिशन मंगल का मुकाबला जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगा। फिल्मों के क्लैश पर अक्षय ने जॉन का जवाब दोहाराया और कहा- मेक सम नॉइस फॉर देसी ब्वॉज। 15 अगस्त के दिन दो अच्छी फिल्में आ रही हैं आपको तो ज्यादा मौका मिल गया। जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या 15 अगस्त उनकी तारीख है और उस पर अब दूसरे एक्टर्स फिल्म रिलीज कर रहे हैं इस पर कुछ कहेंगे? तो अक्षय ने कहा अगर मैं ये कहूंगा कि 15 अगस्त पर मेरा कॉपीराइट है तो मैं स्वार्थी होऊंगा। ये तारीख कोई भी इस्तेमाल कर सकता है मेरा इस पर कोई कॉपी राइट नहीं है। ये तारीख जितनी आपकी है उतनी मेरी है।

असम फ्लड के लिए अक्षय ने डोनेट किए हैं 1 करोड़

असम बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ जमा किए हैं। अक्षय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैंने बाढ़ में अपनी बेटी की बचाती एक महिला की तस्वीर देखी, मुझे लगा ये मेरी बीवी और बच्ची भी हो सकती है। हम अच्छी लाइफ जी रहे हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जो इस काबिल नहीं हैं। उन्हें हमें मदद करनी चाहिए, मैं देशवासियों से अपील करूंगा कि आपसे जितना हो सके ्आप उतनी ही मदद कीजिए लेकिन कीजिए जरूर।

Related Articles

Back to top button