दिल्ली में अब घर पर फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाएंगे सोनू सूद, बस करना होगा फोन

इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बिना थके पिछले साल से ही जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने मरीजों को एयरलिफ्ट कराने से लेकर अस्पताल में बेड का इंतजाम कराने तक, लगभग हर संभव मदद की है। अब उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए एक नई घोषणा की है, जिसके तहत अब वो घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाएंगे। इसके लिए बस एक फोन कॉल करना होगा। खास बात ये है कि पीड़ित मरीजों को कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।

सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कह रहे हैं- ‘संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आपके शहर में पहुंचाने की कोशिश की है। दिल्ली में सबसे ज्यादा केसेस हम लोगों के पास आएं और सबसे ज्यादा लोग हमने दिल्ली में खोए, जिन लोगों ने मुझे अप्रोच किया था। इसीलिए आपके शहर में एक नंबर हम लोग उपलब्ध कर रहे हैं, जिस पर अगर आप कॉल करेंगे तो हमारी कंपनी से कोई ना कोई आकर आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर देकर जाएगा। ये सेवा एकदम निशुल्क है। जब आपकी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरुरत पूरी हो जाए तो आप इसे वापस कर दें, ताकि ये किसी और की जान बचाने के काम आ सके। वो कहते हैं ना कि जो जरूरत में साथ में खड़ा, वो सबसे बड़ा।’

Related Articles

Back to top button