ED ने पैसे लेकर भागे चोकसी के खिलाफ कोर्ट मेें दिया हलफनामा और ये बताया

मुंबई। पंजाब नैशनल बैंक को 14,000 करोड़ रुपए की चपत लगाकर विदेश भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी द्वारा बंबई हाई कोर्ट में दायर हलफनामे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने अपना हलफनामा दायर किया है। शनिवार को मुंबई की एक कोर्ट में ईडी ने एक हलफनामा दायर किया। ईडी ने हलफनामे में कहा है कि चोकसी ने अपनी सेहत को लेकर जो दावा वह गलत है, वह कोर्ट को गुमराह कर रहा है न्यायिक प्रक्रिया को देरी करना चाहता है।

ईडी ने कोर्ट में बताया कि मेहुल चोकसी को जांच में शामिल होने का कई मौके दिए, लेकिन वह शामिल नहीं हुआ। दूसरी ओर चोकसी ने दावा किया है कि उसकी 6,129 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है, जो गलत है। ईडी ने जांच के दौरान उसकी 2,100 करोड़ रुपए की ही संपत्ति कुर्क की है।

Related Articles

Back to top button