Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 10386 लोग हुए ठीक, लेकिन रिकॉर्ड 13591 नए मामले आए

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत देने वाली खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 10386 लोग ठीक हुए हैं। इन मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 204710 हो गया है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 54 प्रतिशत के करीब हो गया है। 24 घंटे में ठीक हुए 10386 लोगों में सबसे अधिक लोग दिल्ली के हैं, एक दिन के अंदर दिल्ली में 3884 लोग ठीक हुए हैं।

हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ने के बावजूद देश में नए कोरोना वायरस मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में 13591 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 380537 हो गया है। पिछले 24 घंटों के अंदर देश में जितने कोरोना मामले आए हैं उनमें अधिकतर केस दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 2877 नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 3752 केस दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button