CM योगी ने दिए निर्देश, 15 नवंबर तक UP की सभी सडक़ें होनी चाहिए गड्ढामुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के समस्त मार्ग 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान खराब सडक़ों को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की सभी सडक़ों को 15 नवंबर तक तक गड्ढामुक्त किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राष्ट्रीय मार्गों की हालत बहुत ही खराब है। जहां निर्माण चल रहा है, वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को गोरखपुर-वाराणसी, मऊ-गोरखपुर और मऊ-वाराणसी रोड का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य सचिव आर.के. तिवारी से इसकी समीक्षा कर अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने और केंद्रीय सडक़ और परिवहन मंत्रालय को चिट्ठी लिखने के भी निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि अभी प्रदेश में 22 फीसदी नगरीय क्षेत्र है, अगले दो साल में इसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाए, जिससे शहरी क्षेत्र से जुड़े आस-पास के इलाकों को भी बेहतर सुविधा हासिल हो सके।

Related Articles

Back to top button