चीन ने बदले अरूणाचल के नाम ताे अमेरिका को आया गुस्‍सा, बाइडेन ने दी नसीहत

‘अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसके इलाकों का नाम बदलकर अपना दावा करने के प्रयास का हम कड़ा विरोध करते हैं…ये कमेंट भारतीय विदेश मंत्रालय या भारत की तरफ से किसी राजनेता या अधिकारी का नहीं है. ये सख्त बयान आया है व्हाइट हाउस की तरफ से. अब तो शायद चीन को शर्मसार होना चाहिए. लेकिन ये नहीं होगा क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा. चीन इस वक्त अपने नए-नए दोस्त रूस पर दंभ भर रहा है. मगर ये नहीं चाहता भारत के साथ उनकी वफा और पुरानी है.

बीजिंग ने बड़ी चालाकी से अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदल दिए. खैर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मगर ड्रैगन के मंसूबे जरूर उजागर होते हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव (White House Press Secretary) काराइन जीन-पियरे सख्त लहजे में कहा कि अमेरिका बहुत पहले ही अरुणाचल को भारत का हिस्सा होने की मान्यता दे चुका है. अब इसमें दखल देना चीन बंद करे. चीन ने अरुणाचल के तवांग में जब घुसपैठ की कोशिश की उस वक्त भी अमेरिका ने लताड़ लगाई थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button