राजस्थान में हुआ कैबिनेट विस्तार, राज्यवर्धन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा बने मंत्री

Rajasthan News:राजस्थान में हुआ कैबिनेट विस्तार, राज्यवर्धन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा बने मंत्री

Rajasthan: राजस्थान में आखिरकार कई दिनों के इंतजार के बाद आज शनिवार को कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा समेत 22 लोगों को मंत्री बनाया गया है. जिनमें से 12 को कैबिनेट, 5 को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया. प्रदेश में सीएम भजनलाल शर्मा समेत अब 25 मंत्री हो चुके हैं. हालांकि आज के कैबिनेट विस्तार समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया शामिल नहीं हुईं.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सबसे पहले बीजेपी विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई. किरोड़ी लाल के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनके अलावा जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

आज जिन नेताओं को मंत्री बनाया गया है उनमें सुरेंद्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं जो करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर अगले साल 5 जनवरी को मतदान होना है. प्रदेश में बनाए गए कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ-साथ राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुरेश सिंह रावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी, जोराराम कुमावत और सुमित गोदारा शामिल हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button