CAA : UP सरकार ने कसी कमर! इन जिलों में बंद किया इंटरनेट

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी शोर मचा हुआ है। सीएए के अस्तित्व में आने के बाद इसके विरोध में काफी हिंसा देखने को मिली और कुछ लोगों की जान भी चली गई। अब हालांकि हिंसक विरोध प्रदर्शन तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से रैली निकाल रहे हैं। जहां भाजपा समर्थन रैली निकाल रही है, वहीं अन्य विपक्षी दल विरोधस्वरूप मार्च कर रहे हैं।

प्रदर्शन से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश प्रभावित हुआ। ऐसे में प्रशासन अब जरा भी कोताही नहीं बरतना चाहता। शुक्रवार (27 दिसंबर) को जुमे की नमाज होनी है। योगी सरकार ने ऐहतियातन कुछ जिलों में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया है। सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में आज से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी है, कल शाम तक लागू रहेगी।

Related Articles

Back to top button