BSE का सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 41,307 पर खुला

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स BSE का सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 41,307 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 12,172.9 पर खुला। लगातार तीन कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है।

कारोबार के शुरुआती दौर में ही 538 शेयरों में तेजी और 155 में गिरावट देखी गई है। हरे निशान वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, एसबीआई, आरआईएल, भारती एयरटेल, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, टीवीएस मोटर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस और ओएनजीसी प्रमुख रहे।

Related Articles

Back to top button