राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नेपाली कांग्रेस का बड़ा ऐलान

Nepal: नेपाल में अब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है. नेपाली कांग्रेस ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को मैदान में उतारने का फैसला किया. पौडेल पार्टी के काफी सीनियर नेता हैं और उनको 8 दलों को मिलकर बने नए गठबंधन का समर्थन प्राप्त होगा.

सुत्रों के मुताबिक, समर्थन करने वाले आठ राजनीतिक दलों में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी, सीपीएन-यूनीफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी शामिल हैं. सभी दलों ने शुक्रवार को संयुक्त बैठक में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट देने का फैसला किया.

वहीं, नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिमलेंद्र निधि ने कहा कि शनिवार को बुलाई गई नेपाली कांग्रेस की एक उच्च स्तरीय बैठक में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा. नेपाल में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करना होगा और मतदान 9 मार्च को होगा.

दूसरी ओर से राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने देश की नई पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. पार्टी ने सरकार से बाहर निकालने का भी ऐलान कर दिया है. पिछले हफ्ते नेपाली कांग्रेस पार्टी के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया था. समर्थन वापस लिए जाने के बाद दहल सरकार एक बार फिर से बैकफुट पर आ गई है.

पार्टी के महासचिव गगन थापा ने कहा था कि देश की नई सरकार 22 फरवरी तक गिर जाएगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और देश में अभी पुष्प कमल दहल की सरकार बनी हुई है. थापा ने कहा था कि मौजूदा सरकार जनादेश के खिलाफ जाकर बनाई गई है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button