कुलदीप-सिराज के आगे घुटने टेके बांग्लादेश ने, 133 रन पर गिरे 8 विकेट
बांग्लादेश ने खेल के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 404 रन के जवाब में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए और उमेश यादव को 1 सफलता मिली। बांग्लादेश को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 72 रन और बनाने की जरूरत है। कुलदीप यादव ने तैजुल इस्लाम को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। भारतीय स्पिनर ने 102 के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट चटकाया। यह इस पारी में कुलदीप की चौथी सफलता है।