उमेश पाल मर्डर केस में अशरफ की आज प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेशी, पत्‍नी को एनकाउटंर का डर

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) को शनिवार को सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेश किया जाएगा. अशरफ की पेशी उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Case) में की जाएगी. अशरफ की पेशी शाम करीब चार बजे के आसपास होगी. इससे पहले अशरफ अहमद की पत्नी को उनके एनकाउंटर का डर सता रहा है.

अशरफ की पत्नी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज उनकी कोर्ट में पेशी है. हमें उनके एनकाउंटर का डर है. हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे.” प्रयागराज पुलिस ने अशरफ को ज्यूडिशियल कस्टडी में दिए जाने की मांग को लेकर 28 मार्च को ही सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जिसके बाद सोमवार को उनकी पेशी होगी.

पूछताछ के लिए कस्टडी मांगेगी पुलिस
ज्यूडिशियल कस्टडी में लिए जाने के बाद शनिवार को यूपी पुलिस पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में मांगेगी. प्रयागराज पुलिस अब दो हफ्ते की कस्टडी रिमांड मांग सकती है. पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए अशरफ को अपनी कस्टडी में मांगेगी. सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल मर्डर केस में शामिल कई शूटर अशरफ से बरेली जेल में मिले थे. पुसिल अशरफ के बाद माफिया अतीक अहमद को भी गुजरात की साबरमती जेल से दोबारा प्रयागराज लाने की कोशिश करेगी.

Related Articles

Back to top button