Maharastra News: महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण बीजेपी में हुए शामिल

Maharastra News: महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण बीजेपी में हुए शामिल

Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद मंगलवार को बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. उनका उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुल ने बीजेपी में स्वागत किया.बीजेपी में शामिल होने के बाद भी अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं. मुझे मौका देने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणनवीस सहित सभी का आभार मानता हूं.

अशोक चव्हाण को बीजेपी में शामिल कराने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज आनंद का दिन है. राज्य के एक वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जो दो बार सीएम रहे, कई बार मंत्री रहे, दो बार सांसद भी रहे, वो बीजेपी को ज्वॉइन कर रहे हैं. अशोक चव्हाण को चंद्रशेखर बावनकुले ने प्राथमिक सदस्यता दिलाई. मैं मन से इनका स्वागत करता हूं. इनके जैसे नेता के आने से महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति मजबूत हुई है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से देश में बदलाव दिख रहा है, विकास दिख रहा है. उसके बाद कई ऐसे देश के नेताओं में इस तरह के विचार आ रहे हैं कि इस विकासधारा में वो भी अपना योगदान दें. अशोक चव्हाण ने यही कहा कि मुझे भी इस विकास में योगदान देना है. मुझे किसी पद की लालसा नहीं है. मराठवाड़ा में इनके आने से बीजेपी और युति को फायदा मिलेगा.

Related Articles

Back to top button