DUSU चुनाव में ABVP की भारी जीत, अध्यक्ष पद समेत 3 सीटों पर कब्जा

DUSU चुनाव में ABVP की भारी जीत, अध्यक्ष पद समेत 3 सीटों पर कब्जा

New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. छात्रसंघ चुनाव परिणाम में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) ने दमदार जीत दर्ज की है. ABVP ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार डेढ़ा ने चुनाव जीता है.  वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभी दहिया ने बाजी मारी है. सचिव पद पर ABVP की अपराजिता ने परचम लहाराया है. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर  ABVP के सचिन बैसला जीते हैं. जीत के बाद सभी उम्मीदवारों ने छात्रों का आभार व्यक्त किया है. अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की है. तुषार को 23, 460 वोट मिले. उन्होंने 3115 वोटों से इस चुनाव में जीत हासिल की है.  तुषार डेढ़ा सत्यवती कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वह बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं. तुषार 2015 से एबीवीपी से जुड़े हुए हैं. तुषार ने अपनी जीत के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों को शुक्रिया अदा की.

इसके अलावा सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद की अपराजिता ने दमदार जीत हासिल की. अपराजिता ने  24,534 वोट प्राप्त किए हैं. उन्होंने NSUI की यक्षणा शर्मा को  हराया है. अपराजिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं. वो दयाल सिंह कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हैं.  वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं.

बता दें कि एबीवीपी के संयुक्त सचिव पद पर सचिन बैसला ने जीत दर्ज की है. बैसला को सबसे अधिक वोट मिले हैं. उन्होंने एनएसयूआई के शुभम कुमार चौधरी को 9995 मतों से शिकस्त दी है.

Related Articles

Back to top button