22 जनवरी एतिहासिक दिन,पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है……अयोध्‍या में बोले सीएम योगी

Ayodhya News:22 जनवरी एतिहासिक दिन,पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है......अयोध्‍या में बोले सीएम योगी

Ayodhya: 22 जनवरी को भगवान राम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्‍ठा का शुभ दिन है। पूरी अयोध्‍या नगरी को दुल्‍हन की तरह सजाया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आज अयाेध्‍या पहुंचे।

वहां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है… समीक्षा करने के लिए आज पुन: मैं यहां आया हूं… 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने की सभी तैयारियां चल रही हैं… युद्ध स्तर पर सभी तैयारियां चल रही हैं…”

सीएम योगी ने कहा कि देश के कोने-कोने से रामभक्त चले आ रहे हैं। भीषण शीतलहर के बावजूद लोग अपने रामलला के दर्शन और उनके पूजन के लिए अयोध्या धाम पैदल ही चले आ रहे हैं। मेरी उनसे अपील है कि वे पैदल ना आएं।सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को वह लोग ही अयोध्या आएं, जिन्हें निमंत्रण प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी रामभक्त कई सदियों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अभी व्यवस्था बनी रहे इसलिए मेरा निवेदन है कि 22 तारीख के बाद ही रामभक्त अयोध्या आएं। उन्होंने कहा कि भक्तों के दर्शन के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाएंगी। जिससे उन्हें किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े। हमने अभी तक इंतजार किया है, बस कुछ समय का सब्र और रखना है। फिर सभी अपने रामलला के दर्शन लाभ ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button