हाशिम अमला ने तोड़ा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला एक दशक से भी ज्यादा समय से दक्षिण अफ्रीकी टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। अमला ने पहला टेस्ट वर्ष 2004 और पहला वनडे साल 2008 में खेला था। अमला ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में सैकड़ा जड़ा। अमला ने 120 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए।
यह अमला का 170वें वनडे में 27वां शतक रहा। अमला सबसे कम 167 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे हैं। पहले यह रिकॉर्ड भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। कोहली ने इसके लिए 169 पारियां ली थीं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (254 पारियां) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (308) चौथे और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (404) पांचवें नंबर पर हैं। खास बात ये है कि सबसे तेज 26 शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अमला (154 पारियां) के ही नाम है और तब भी उन्होंने कोहली (166 पारियां) को पीछे छोड़ा था।

Related Articles

Back to top button