हाथरस मामला: आज की सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने प्रशासन को लगाई फटकार

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही आज की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने इस दौरान प्रशासन को फटकार लगाई है. 2 नवंबर को होगी अगली सुनवाई.सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि उनको नहीं पता दाह संस्कार वाला शव उनकी बेटी का या किसी और का है. परिवार ने कहा बिना सहमति के कर दिया अंतिम संस्कार.  पीड़ित परिवार के अलावा dgp, adg लॉ एंड आर्डर, acs होम के अलावा कमरे में कोई नहीं है. जयदीप नारायण माथुर और प्रदीप भट्टाचार्य भी सुनवाई में मौजूद हैं. कोर्ट ने दोनों वकीलों को हाथरस कांड में अपना सलाहकार बनाया है. कोर्ट में पहले परिवार की सुनवाई हो रही है. परिवार की सुनवाई के बाद हाथरस जिला प्रशासन अपना पक्ष रखेगा. सबसे आखिर में सरकार की तरफ से dgp और acs होम का पक्ष रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button