स्पाइसजेट दिल्ली में मतदान करने आ रहे लोगों को ‘फ्री’ टिकट देगा

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों ‘फ्री टिकट’ देगी. कंपनी ने कहा है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और सरचार्ज देने होंगे.

इस बारे में स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली चुनाव में मतदान करने आ रहे लोगों को टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद कंपनी का आंतरिक पैनल कुछ लोगों का चयन करेगा. चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे. लेकिन उसे बेस किराया नहीं देना होगा.कंपनी ने इस योजना को ‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ का नाम दिया है. इसके तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई मतदान वाले दिन आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो कंपनी दोनों टिकटों पर बेस किराए की राशि वापस कर देगी. लेकिन, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है या आठ फरवरी को जा कर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर के टिकट का बेस किराया माफ होगा. इस योजना के लिए लोग पांच फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. चुने गए यात्रियों को छह फरवरी को सूचना दे दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button