सुप्रीम कोर्ट में फिर टली कर्नाटक मसले पर सुनवाई

बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के नाटक का पटाक्षेप कब होगा, ये कोई नहीं समझ पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की दखलंदाजी के बावजूद अभी तक मसले का हल नहीं हुआ है। आज मंगलवार को भी कर्नाटक विधानसभा में नाटक जारी रहने की संभावना है।
विश्वास मत प्रस्ताव पर तीन दिन की बहस के बाद भी वोटिंग नहीं हो सकी है। सोमवार देर रात तक सदन की कार्यवाही चलती रही। आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने मंगलवार सुबह तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम छह बजे तक बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने भी कहा कि मंगलवार को हमारे कुछ सदस्यों के संबोधन के बाद हम बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। शाम चार बजे तक चर्चा और छह बजे तक विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो जाएगी। इससे पहले विधानसभा में कांग्रेस, जेडीएस और भाजपा के विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया।

– कर्नाटक मसले पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि अभी स्पीकर चर्चा करवा रहे हैं। शाम तक वोटिंग हो सकती है। लिहाजा सुनवाई बुधवार को ही होगी। कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की।

– कांग्रेस विधायक ईश्वर कांद्रे ने मांग की है कि वोटिंग को 4 हफ्ते के लिए टाल देना चाहिए। अगर बागी विधायक वक्त मांग रहे हैं तो फिर उन्हें भी वोटिंग का हक है।

– स्पीकर केआर रमेश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता येदियुरप्पा समेत कई विधायक कर्नाटक विधानसभा पहुंच गए हैं। आज विश्वास मत पर वोटिंग होगी।

Related Articles

Back to top button