सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मिले शिवपाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चुनावी नतीजे के बाद ही एक बार फिर मुलायम परिवार में मनमुटाव का नजारा देखने को मिला। मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव से उन्हें विधायक दल से बाहर निकाल देना तक की बात कह डाली। इसके साथ ही सपा का बड़ा मुस्लिम चेहरा आजम खान को लेकर भी अक्सर अखिलेश की तरफ से नजरअंदाज किए जाने की बात कही जाती रही है। इन सब के बीच शिवपाल यादव ने आज सीतापुर जेल में दो साल से बंद सपा विधायक आजम खान से मुलाकात की है।ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब आजम खान खेमे से अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी के सुर उठ रहे हैं तो शिवपाल यादव पहले से ही अखिलेश के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर रखे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद कहा कि इस समय विधानसभा में आजम खां से वरिष्ठ सदस्य कोई नहीं है। वो लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी आजम भाई की मदद करती हुई या संघर्ष करती हुई नहीं दिख रही है, ये दुर्भाग्य की बात है। गौरतलब है कि आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान ने बीते दिनों अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अपने फायदे के लिए हमें भाजपा का दुश्मन बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सपा की जीत में मुसलमानों की बड़ी भूमिका है। उनका कहना था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आए। यहां तक कि आजम खान से मिलने अखिलेश यादव जेल भी नहीं गए। वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव की तरफ से भी भतीजे अखिलेश को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। उनके सीएम योगी से मुलाकात की भी खबर सामने आई थी। जिसको लेकर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था कि ‘भाजपा से मिलने वाला सपा में नहीं रहेगा। शिवपाल ने इस टिप्पणी को “गैर-जिम्मेदाराना” करार देते हुए कहा, “अगर अखिलेश ऐसा सोचते हैं तो उन्हें मुझे विधायक दल से जल्द बाहर निकाल देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button