साइना डेनमार्क ओपन के पहले दौर में हारी, समीर वर्मा की हुई दूसरे राउंड में एंट्री

ओडेन्से (डेनमार्क)। भारतीय शटलर साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को यहां पहले दौर में जापान की सयाका तकाहाशी से हार गयी। विश्व में आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना महिला एकल में 37 मिनट तक चले मैच को 15-21, 21-23 से गंवा बैठी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पिछली बार यहां उप विजेता रही थी।

साइना जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने के बाद फिटनेस मामलों के कारण मुश्किल दौर से गुजर रही है। वह चीन ओपन और कोरिया ओपन के भी पहले दौर में हार गयी थी। समीर वर्मा हालांकि पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने जापान के केंटा सुनेयामा को 29 मिनट में 21-11, 21-11 से शिकस्त दी।
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गयी है। उन्होंने जर्मनी के मार्विन सिडेल और लिंडा एफलर को 21-16, 21-11 से पराजित किया। मिश्रित युगल में ही हालांकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा पहले दौर के मैच में कोर्ट पर उतरे जिससे वांग यी लियु और हुआंग डोंग पिंग की दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी को वाकओवर मिल गया।

Related Articles

Back to top button