विपक्ष के दावों को CM पटनायक ने किया खारिज, बोले- कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं

भुवनेश्वर। ओडिशा ने मंगलवार को राज्य में ‘जंगल राज’ होने के विपक्ष के दावों को मंगलवार को खारिज करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था का कोई मसला नहीं है और उन्होंने पुरी तिहरे हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की। विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह राज्य में ‘‘जंगल राज’’ होने संबंधी विपक्ष के दावे के मद्देनजर सदन में बयान दें। विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सोमवार को इस मामले में सदन की कार्यवाही बाधित की।पटनायक ने मंगलवार को सदन में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति मुख्य रूप से शांतिपूर्ण रही है। राज्य में पुरी-भुवनेश्वर मुख्य मार्ग पर एक परिवार के तीन सदस्यों की हमलावरों ने रविवार को हत्या कर दी थी। इस मामले में छह लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पटनायक ने इस हत्याकांड को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button