रूस ने की Sputnik V vaccine की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत की घोषणा, फरवरी से 10 डॉलर से कम में मिलेगा टीका

नई दिल्‍ली। रसियन डायरेक्‍ट इनवेस्‍टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के लिए अपने कोरोना वायरस टीके Russian Sputnik V vaccine की कीमत की घोषणा की है। आरडीएफआई ने कहा कि उसका टीका स्‍पूतनिक वी फरवरी, 2021 से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में उपलब्‍ध होगा और इसके एक डोज की कीमत 10 डॉलर से कम होगी। आरडीएफआई ने कहा कि स्‍पूतनिक वी वैक्‍सीन दो डोज वाला टीका होगा। प्रत्‍येक व्‍यक्ति को स्‍पू‍तनिक वी के दो टीके लगवाने होंगे। आरडीएफआई ने कहा कि समान दक्षता दर और एमआरएनए तकनीक वाली अन्‍य वेदेशी वैक्‍सीन की तुलना में कई गुना सस्‍ती होगी। रूसी नागरिकों को स्‍पूतनिक वी का टीका फ्री में लगाया जाएगा। वर्तमान में, आरडीआईएफ और उसके पार्टनर्स ने वैक्‍सीन के ड्राई रूप का उत्‍पादन शुरू किया है, जिसे +2 से +8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्‍टोर किया जाएगा। आरडीआईएफ और अग्रणी विदेशी दवा कंपनियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक 2021 से हर साल 50 करोड़ लोगों के लिए वैक्‍सीन का उत्‍पादन किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button