राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का प्रस्ताव पारित, कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव लोकसभा में पारित हो गया है. कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है. बुधवार को लोकसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला ही विराजमान हैं. सरकार ने राम मंदिर बनाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कैबिनेट की बैठक में इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार ने योजना तैयार कर ली है. राम मंदिर ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा.

Related Articles

Back to top button