रामपुर और आजमगढ़ में BJP ने SP को चौंकाया

नई दिल्ली: देश के छह राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो गए. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. इन सीटों पर बीते 23 जून को वोट पड़े थे. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां ने विधायक चुने जाने के बाद सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके कारण रिक्त हुई आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. रामपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी धनश्याम लोधी ने सपा के आसिम रजा को 42000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया. आजमगढ़ सीट पर भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा के धर्मेंद्र यादव पर निर्णायक बढ़त बना ली है. उनकी जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधायक चुने जाने के कारण खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी के गुरमेज सिंह को 5000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने भाजपा के राकेश भाटिया को 11555 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने से खाली हुई थी. त्रिपुरा में टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीट पर भाजपा ओर अगरतला सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. आंध्र प्रदेश की आत्मकुरु विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. वहीं, झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

Related Articles

Back to top button