राजस्थान हाईकोर्ट से मिली सलमान खान को बड़ी राहत

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) काला हिरण शिकार के मामले में आज जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सलमान के वकील ने कोर्ट में अर्जी लगाते हुए कहा कि वे शूटिंग में व्यस्त हैं इसलिए कोर्ट में हाजिरी होने के लिए माफी मांगी हैं। इस पर न्यायाधीश ने उन्हें हाजिरी माफी दे दी है। न्यायाधीश ने अगली सुनवाई 19 दिसम्बर तय की है। इससे पहले सलमान खान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली है।
16 सितंबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना बनाया है। इसके साथ ही ये लिखा गया है कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुना दी है।

आपको बताते जाए कि इस धमकी के साथ ही इस गैंग ने ग्रुप 007 के नाम से बने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी डाल दिया है। इससे पहले सोपू गैंग के सरगना लॉरेंस विश्नोई ने डेढ़ साल पहले जोधपुर की अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

Related Articles

Back to top button