यूक्रेन के खारकीव शहर को रूसी मिसाइलों ने बनाया निशाना

खारकीव. रूस की सेना ने सोमवार को तड़के यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव को मिसाइलों से निशाना बनाया. स्थानीय प्रशासक ने हमलों को ‘पूरी तरह से आतंकवाद’ करार दिया. खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओले सिनेहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि रूसी सेना ने पूर्वोत्तर शहर पर तीन मिसाइलें दागीं और इनसे केवल नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.

सिनेहुबोव ने कहा, ‘सभी (तीनों) मिसाइलें विशेष रूप से नागरिक बहुल इलाकों पर दागी गईं. यह पूरी तरह से आतंकवाद है.’ उन्होंने कहा कि एक मिसाइल ने एक स्कूल को नष्ट कर दिया, दूसरी ने एक आवासीय भवन को तबाह किया, जबकि तीसरी मिसाइल एक गोदाम के पास गिरी. उन्होंने कहा कि नवीनतम सूचना यह है कि हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए.

रूसी मिसाइल से आवासीय इलाकों में हमला
आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले रूस का एक रॉकेट पूर्वी यूक्रेन में अपार्टमेंट इमारत पर गिरा था जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए थे. उन्होंने बताया कि कुल आठ लोगों को बचाया गया. शनिवार देर रात के हमले में चासिव यार नगर के एक आवासीय इलाके में तीन इमारतें नष्ट हो गईं. उनमें रहने वाले ज्यादातर लोग पास के कारखानों में काम करते हैं.

यूक्रेन के पूर्वी इलाके में रूस का हमला जारी
पूर्वी इलाके में भी रूसी हमले जारी रहे. लुहान्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने सोमवार को कहा कि गोलाबारी से डोनेत्स्क क्षेत्र के साथ प्रशासनिक सीमा पर बस्तियों को निशाना बनाया गया. सेरही हैदई ने कहा कि रूसी बलों ने पांच मिसाइल हमले किए और गोलाबारी की. सोमवार को जर्मनी के लिए मुख्य रूसी गैस पाइपलाइन को रखरखाव के लिए 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button