मोदी सरकार ने लिया रेलवे में बड़े बदलाव का फैसला, 8 सर्विसेज का विलय होगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सबसे बड़ा रेलवे रिफॉर्म करते हुए मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह बदलने का निर्णय ले लिया है। बरसों पुराने रेलवे में काम करने के अंदाज में पूरी तरह बदलाव नजर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी गई है। इस बदलाव में रेलवे बोर्ड में अब सिर्फ पांच सदस्य होंगे। अलग-अलग 8 काडरों को मिलाकर एक काडर बनेगा। इसका नाम होगा इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस। नए बोर्ड के पांच मेंबर में चेयरपर्सन भी शामिल होंगे। चेयरपर्सन सीईओ की तरह काम करेंगे। इसमें कुछ स्वतंत्र सदस्य भी होंगे। पहले बोर्ड में 8 मेंबर होते थे।

Related Articles

Back to top button