मेरठ SP के बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को घेरा, एडीजी बोले-हमारे अधिकारियों ने संयम रखा

मेरठ। मेरठ एसपी का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा को घेरा है।
मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि उस वक्त वहां पर पत्थरबाजी की गई थी, भारत विरोधी और पड़ोसी मुल्क के समर्थन में नारे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि वहां हालात बहुत खराब थे, पीएफआई के पेंफलेट भी बांटे गए थे। अगर हालात सामान्य होते तो निश्चित तौर पर बेहतर शब्दों का चुनाव किया जा सकता था लेकिन उस वक्त हालात काफी खराब थे, हमारे अधिकारियों ने बहुत संयम दिखाया, पुलिस द्वारा एक भी गोली नहीं चलाई गई।’
मेरठ में खुद का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमें देखकर कुछ लड़कों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भागने लगे। मैंने उनसे कहा कि अगर आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और भारत से इतनी नफरत करते हैं कि आप पत्थर फेंकते हैं तो पाकिस्तान चले जाएं। हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button