भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का कमाल, फाइनल में पहुंची, पदक किया पक्का

बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिल टेबल टेनिस टीम बेशक कमाल नहीं कर पाई और बाहर हो गई, लेकिन पुरुष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अचंता शरत कमल की अगुआई में बेहतरीन काम किया है. भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है.भारत ने नाइजीरिय को एक भी मैच जीतने नहीं दिया और एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल की. जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने ओलाजाइड ओमोटायो और अबियोदुन बोडे के खिलाफ पहले युगल मुकाबले में सीधे गेम में जीत हासिल कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.दूसरे मैच में भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल उतरे थे. 40 वर्षीय शरत ने एकल मुकाबले में भारत को सबसे बड़ी जीत दिलाई. उन्होंने कादरी के खिलाफ 11-9, 7-11, 11-8, 15-13 जीत दर्ज की.इसके बाद तीसरा मैच पुरुष एकल का था. इसमें भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी जी साथियान ने ओमोटायो को 11-9, 4-11, 11-6, 11-8 से हराकर टीम को शानदार जीत पक्की कर दी. गत चैम्पियन भारत के सामने फाइनल में सिंगापुर की चुनौती होगी.मनिका बत्रा की अगुआई वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम हालांकि इस बार अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मलेशिया ने भारत को 3-2 से मात देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

Related Articles

Back to top button