बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जेसन होल्डर को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। स्टोक्स ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड ने यह मैच 113 रनों से जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले से 254 रन बनाए वहीं उन्होंने तीन विकेट भी झटके। इस टेस्ट मैच से पहले ऑलराउंडर की रैंकिंग में विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर टॉप पर चल रहे थे।

2006 में इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बाद स्टोक्स आईसीसी रैंकिंग में टॉप करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। ताजा रैंकिंग में स्टॉक्स के नाम 497 रन अंक दर्ज हैं और उन्होंने होल्डर पर 38 अंक की बढ़त बना ली है। होल्डर के खाते में अब 459 अंक है। होल्डर पिछले 18 महीनों से टॉप पर थे।

Related Articles

Back to top button