बीएस येदियुरप्पा आज शाम छह बजे लेंगे CM पद की शपथ

बेंगलुरु। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की सरकार गिरने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच अमित शाह (Amit Shah ) ने कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa ) ही बनेंगे। इसी बीच येदियुरप्पा शुक्रवार सुबह 10 बजे राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की है। बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा। राज्यपाल ने वजुभाई वाला ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

बीएस येदियुरप्पा आज ही शपथ लेंगे। इस बीच भाजपा बागी विधायकों से संपर्क साधने के प्रयास में है, क्योंकि भाजपा को लगता है कि कांग्रेस भी बागियों को अपने पाले में लाने का प्रयास करेगी। आज शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Related Articles

Back to top button