पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स उशोशी सेनगुप्ता से कोलकाता में बदसलूकी, सात गिरफ्तार

कोलकाता: पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और अभिनेत्री उशोशी सेनगुप्ता ने अभद्र व्यवार का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि काम से घर लौटने के दौरान युवकों ने जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग के निकट उसका पीछा किया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हुई थी.ये गिरफ्तारियां सेनगुप्ता द्वारा लिए गए फोटोज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. सेनगुप्ता का दावा है कि वह एक एप बेस्ड कैब से अपनी एक सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी कार को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और वे कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगे और बदसलूकी की.उशोशी सेनगुप्ता ने पूरी घटना का जिक्र फेसबुक पर भी किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी फ्रेंड को ड्रॉप कर रही थी, तब तीन बाइक पर सवार लड़कों ने हमारे साथ मारपीट की. उन्होंने मुझे बाहर खींचा और घटना का वीडियो डिलीट करने के लिए मेरे फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे. जब मैं चिल्लाई तो आसपास मौजूद लोग आए, जिसके बाद वे लड़के वहां से गए.

Related Articles

Back to top button