पुलवामा में आतंकी हमले पर खुश है पाकिस्तानी मीडिया, आतंकियों को बताया आज़ादी के लड़ाके

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले के बाद जहां सरकार एक्शन में है वहीं पूरे देश में इस हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। वहीं पाकिस्तान के कई अखबारों की हेडलाइन पढ़ें तो उसकी नीयत का अंदाजा लग जाता है। पाकिस्‍तान के तमाम अखबारों ने पुलवामा आतंकी हमले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्‍तान के अखबार, द नेशन की हेडलाइन है, “आज़ादी के लड़ाकों ने हमला बोला, भारत अधिकृत कश्मीर में 44 सैनिकों की मौत।”पाकिस्तान ऑब्जर्बर ने हेडलाइन लगाई है, भारत अधिकृत कश्मीर में हुए विस्फोट में 44 भारतीय सैनिकों की मौत, दर्जनों घायल। इसी के साथ अखबार में लिखा गया है कि, पिछले दो सालों में भारतीय सुरक्षाबलों पर ये सबसे घातक हमला है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। द डॉन अखबार ने हेडलाइन लगाई है, कश्‍मीर हमले में 44 भारतीय सैनिकों की मौत। द ट्रिब्‍यून ने हेडिंग लगाई है कि कश्‍मीर में 44 भारतीय सैनिकों की सुसाइड अटैक में मौत।

Related Articles

Back to top button